गया ऑटो सेक्टर मंदी में. ये लाइन देश के कार बाइक समेत सारे वाहन बाज़ार के लिए एकदम सटीक बैठती है. गाड़ियों की बिक्री 19 साल में सबसे कम रफ्तार से बढ़ी है. लाखों नौकरियां जा चुकी हैं और लाखों के जाने की आशंका है. इसके लिए केवल ग्लोबल मंदी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. सरकार ने एक साथ इतने बदलाव ऑटो सेक्टर पर थोप दिए हैं कि घरेलू वाहन बाज़ार की कमर ही टूट गई है. मंदी के लिए 5 बड़े कारण जिम्मेदार हैं. क्या है वह कारण, जानना के लिए देखें ये वीडियो.