Indian Economy Recovery: Economic front पर देश के लिए एक good news है. दरअसल corona से Indian Economy भले ही थोड़े समय के लिए नरम पड़ गई हो, लेकिन अब इसमें लगातार सुधार हो रहा है. अब Global Financial Services Company Goldman Sachs ने भी साल 2022 में Indian Economy की recovery superfast speed से होने का अनुमान जताया है, जो China से भी अधिक होगा. Indian Economy की growth को लेकर Goldman Sachs अब ‘पहले से ज्यादा सकारात्मक’ है. कंपनी ने अपनी हालिया ‘GS Macro Outlook 2022 : The Long Road to Higher Rates' रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि साल 2021 में Indian Economy की recovery 8% रह सकती है. हालांकि साल 2022 में Indian Economy में और तेजी से सुधार होगा और Goldman Sachs के मुताबिक इस दौरान GDP growth rate 9.1% रह सकती है. वहीं साल 2023 में India की GDP 6.4% की growth rate से फर्राटा भर सकती है.