लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO वित्त वर्ष 2018-19 के लिए प्रॉविडेंट फंड (PF) पर ब्याज दर में इजाफा कर सकता है. 21 फरवरी को इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) की बैठक होने वाली है. इस बैठक में पीएफ पर ब्याज दर को बरकरार रखने या बढ़ाने का प्रस्ताव आ सकता है. बता दें कि ईपीएफओ ने 2017-18 में अपने अंशधारकों को पीएफ पर 8.55 फीसदी का ब्याज दिया, जो पिछले 5 साल में सबसे कम था.