बैंकिंग व्यवस्था से दूर रहने वाले नागरिकों को इससे जोड़ने की खातिर मोदी सरकार ने जन-धन योजना शुरू की थी. जन-धन के बाद अब मोदी सरकार एक नये तरह का बैंक अकाउंट ला सकती है. यह अकाउंट भी किसी आम बैंक अकाउंट की तरह बैंकों में ही खुलेगा. इस पर सेविंग्स अकाउंट की तरह ही आपको ब्याज मिलेगा. लेकिन सेविंग्स अकाउंट से एक मामले में यह काफी अलग होगा. हाल ही में नीति आयोग ने वित्त मंत्रालय को गोल्ड सेविंग्स अकाउंट की नई व्यवस्था शुरू करने का सुझाव दिया है. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय भी इसे लाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. नीति आयोग ने गोल्ड सेविंग्स अकांउट का सुझाव 'ट्रांसफोर्मिंग इंडियाज गोल्ड मार्केट' पेपर में दिया.
NITI ayog recommends Gold savings account scheme to Modi government
Modi government is mulling to start a new scheme called as gold savings account.This account will have all the features same as a savings account. However there will be a one big change. In this account the consumer will be depositing cash and the cash will be counted as an amount of gold. NITI ayog has recommended Gold Savings Account scheme to the government.