PAN Card-Aadhaar Card Linking Deadline: इस महीने निपटा लीजिए ये पांच काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान. मार्च महीने में कई तरह की डेडलाइन होती है. 31 मार्च, 2022 को बैंकिंग (Banking) और टैक्स (Tax) से जुड़ी कई डेडलाइन है. इनमें पैन कार्ड (Pan Card) को आधार (Aadhaar) से लिंक कराने की समयसीमा (PAN Card-Aadhaar Card Linking Deadline) भी शामिल है. अगर आप इस डेडलाइन तक टैक्स और बैंक से जुड़े विभिन्न काम नहीं करते हैं तो आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि किन चीजों की डेडलाइन 31 मार्च को समाप्त हो रही है. देखें ये वीडियो