देश में पेट्रोल के दाम क्या 300 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार हो सकते हैं? सोशल मीडिया पर इस तरह का एक दावा खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक रिपोर्ट का हवाला देकर पेट्रोल की कीमत में बड़ा इजाफा होने का दावा किया गया है. जिससे लोगों के बीच यह लगातार चर्चा का विषय भी बना हुआ है. दरअसल, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका और यूरोपीय देश रूस पर और शिकंजा कसते हैं तो वो क्रूड ऑयल का उत्पादन पांच मिलियन बैरल तक कम करक सकता है. इस वजह से पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल 380 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच जाएगा.
Can the price of petrol in the country cross the Rs 300 per liter mark? One such claim is becoming viral on social media. In which a report has been claimed to have increased the price of petrol by citing it.