पीएम मोदी ने GST को लेकर संसद में विशेष सत्र को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जो दिशा और रास्त हमने चुना है. यह किसी एक दल की सिद्धि नहीं है. यह किसी एक सरकार की सिद्धी नहीं है. ये हम सब की सांझी विरासत है. हम सबके साझे प्रयासों का परिणाम है. जीएसटी से महंगाई पर लगाम लगेगी. जीएसटी गुड एंड सिंपल टैक्स है.