राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने GST को लेकर संसद में विशेष सत्र को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीएसटी एक ऐतिहासिक कदम और संतोष की बात है. उन्होंने कहा कि जीएसटी के जटिल मामलों को सुलझाने की कोशिश के लिए मैंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. सभी ने सकारात्मक रवैया अपनाया. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का विश्वास था कि जीएसटी को लागू कर दिया जाएगा और मेरा विश्वास सही निकला.