Advertisement

कोरोना

मरकज की तरह इस देश में चर्च के कार्यक्रम से फैल गया कोरोना

aajtak.in
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • 1/6

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है और डॉक्टर-सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी इसका संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र सरकार के मुताबिक दिल्ली में तबलीगी जमात की मरकज के बाद कोरोना संक्रमण में तेजी आई है. अब ऐसे ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम की वजह से दक्षिण कोरिया में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.

  • 2/6

दक्षिण कोरिया के शिनचोनजी चर्च में एक सार्वजनिक कार्यक्रम हुआ था जिसमें चर्च की एक सदस्य कोरोना संक्रमित थीं. हालांकि उस महिला की समय रहते पहचान नहीं हो पाई जिसका खामियाजा वहां के सैकड़ों लोगों को उठाना पड़ा.

  • 3/6

कोरोना संक्रमित 61 साल की महिला आम लोगों के बीच घूमती-फिरती रही. 61 साल की ये महिला चर्च की सार्वजनिक बैठकों में शामिल होती रही और कोरोना संक्रमण फैलता चला गया.

Advertisement
  • 4/6

चर्च की महिला सदस्य को 18 फरवरी को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था, उस दिन तक दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के महज 31 मामले थे. इसके बाद इसमें अचानक तेजी आ गई. दस दिन बाद 28 फरवरी को दक्षिण कोरिया में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2000 से ज़्यादा हो गई थी.

  • 5/6

वहीं दिल्ली में संक्रमण बढ़ने का कारण सरकार ने तबलीगी जमात को बताया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस के 1637 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 386 नए केस आए हैं. 38 लोगों की मौत हुई है. 132 मरीज ठीक हुए हैं.

  • 6/6

उन्होंने कहा कि मंगलवार से कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़े हैं. तबलीगी जमात के लोगों के घूमने की वजह से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है. लव अग्रवाल ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े 1800 लोगों को अस्पताल और क्वारनटीन सेंटर भेजा गया है. उन्होंने आगे कहा कि रेलवे 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारनटीन बेड बना रहा है. ये 5000 रेल कोच में बनेगा. इसका काम शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement