अर्जेंटीना ने अमीर लोगों पर एक अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला किया है. 17.7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वाले लोगों को नया टैक्स देना होगा. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में ऐसे लोगों की संख्या करीब 12 हजार है. कोरोना वायरस महामारी से लड़ने और गरीबों की मदद करने पर टैक्स से वसूले गए पैसे खर्च किए जाएंगे.
अर्जेंटीना की सीनेट ने शुक्रवार को नए टैक्स संबंधी बिल को मंजूरी दे दी. बिल का मकसद सरकार के रेवेन्यू को बढ़ाना है. लॉकडाउन की वजह से अन्य देशों की तरह अर्जेंटीना को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.
संसद में पास हुए बिल के मुताबिक, अमीर लोगों को सिर्फ एक बार अतिरिक्त टैक्स देना होगा. सांसद कार्लोज कैसेरियो ने कहा कि हमलोग इस महामारी से ऐसे बाहर आ रहे हैं, जैसे देश विश्व युद्ध से निकलते हैं, हजारों मौतें हो चुकी होती हैं और इकोनॉमी भी काफी बर्बाद हो जाती है.
नए कानून के तहत अमीरों को अपने धन पर एक फीसदी से 3 फीसदी तक टैक्स के रूप में चुकाना होगा. अमीरों ने अगर विदेशों में अपना धन जमा कर रखा है तो उन पर 50 फीसदी सरचार्ज भी वसूला जाएगा.
साढ़े चार करोड़ की आबादी वाले देश अर्जेंटीना में अब तक 14.5 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 39 हजार से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं.