कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर CBSE के सेलेबस पर भी पड़ने वाला है. क्योंकि लॉकडाउन का समय बढ़ने के कारण शैक्षणिक वर्ष का समय भी घट गया है, ऐसे में NCERT इस साल कक्षाओं के लिए CBSE सेलेबस पर काम कर रही है. आइए विस्तार से जानते हैं.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा एनसीईआरटी, एनटीए और भारत के अन्य प्रमुख शैक्षणिक संगठनों को कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने शैक्षणिक कैलेंडर बदलने के लिए कहने के बाद NCERT गुरुवार को छात्रों के लिए एक नया कैलेंडर जारी कर सकता है.
इस कैलेंडर में 2020-2021 के लिए CBSE 9वीं से 12वीं कक्षा तक सेलेबस घटा सकता है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद नया सेशन शुरू करने में देरी हो सकती है, ऐसे में मौजूदा सेलेबस में कटौती करने का फैसला किया गया है.
गौरतलब है 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के कारण स्कूलों को दोबारा खोलने में देरी हो सकती है. ऐसे में कई स्कूल गर्मी की छुट्टियों को कम करने की योजना बना रहे हैं, ताकि महामारी के चलते छूटे सेलेबस को कवर कर सकें.
अब CBSE ने 2020-2021 शैक्षणिक वर्ष के लिए सेलेबस में बदलाव किया है. आप कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं के सेलेबस संबंधित जानकारी वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
CBSE के अधिकारियों ने नए शैक्षणिक सत्र की योजना को शेयर करने के लिए एक वेबिनार में कुछ वरिष्ठ शिक्षकों से बात की थी. जहां उन्होंने बताया कि CBSE, NCERT के साथ 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के लिए सेलेबस को कम करने पर काम कर रही है.