चीन ने पहली बार अपने देश में तैयार कोरोना वैक्सीन को एक ट्रेड फेयर में पेश किया है. सोमवार को बीजिंग में आयोजित इवेंट में चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक और सिनोफार्म की ओर से तैयार की गई वैक्सीन प्रदर्शन के लिए रखी गई. अब तक दोनों ही वैक्सीन बाजार में नहीं आई हैं.
सिनोवैक बायोटेक और सिनोफार्म की ओर से तैयार की गईं वैक्सीन का फिलहाल कई देशों में फेज-3 ट्रायल चल रहा है. कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन में पहले ही कुछ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
सिनोवैक कंपनी के एक अधिकारी ने AFP को बताया कि कंपनी ने पहले ही फैक्ट्री का निर्माण पूरा कर लिया है जो एक साल में वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक तैयार करने में सक्षम है.
बीजिंग में आयोजित ट्रेड फेयर में वैक्सीन को देखने के लिए काफी लोग जुटे थे. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से चीन को विभिन्न देशों की ओर से आलोचना का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब चीन अपनी छवि बदलने में जुट गया है. मई में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यह भी कहा था कि चीन में तैयार की गई कोई भी कोरोना वैक्सीन जनता की भलाई की वस्तु होगी.
सिनोफार्म कंपनी ने कहा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन से तैयार हुई एंटीबॉडीज व्यक्ति के शरीर में एक से 3 साल तक रह सकती है. हालांकि फाइनल रिजल्ट आना बाकी है. पिछले महीने चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि वैक्सीन के दाम अधिक नहीं होंगे.