चीन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को मारने का फॉर्मूला खोज लिया है. चीन के वैज्ञानिकों का मानना है कि एक एंटीबॉडी से कोरोना को हराना मुश्किल है इसलिए चार एंटीबॉडी मिलकर उसे हराएंगे. चार एंटी़बॉडी मिलकर कोरोना वायरस पर चौतरफा मार करेंगे. इससे कोरोना वायरस की बाहरी कंटीली प्रोटीन वाली लेयर खत्म हो जाएगी. वह हमारे शरीर की कोशिकाओं से चिपक नहीं पाएगा. अंत में विकसित न हो पाने की स्थिति में मारा जाएगा. (फोटोः रॉयटर्स)
चीन के 24 से ज्यादा वैज्ञानिकों के एक समूह ने कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीज के शरीर से चार एंटीबॉ़डी निकालने में सफलता पा चुके हैं. ये चारों एंटीबॉडी का कॉकटेल कोरोना वायरस को मारने में सफल हो रहा है. ये चारों एंटीबॉडी कोरोना वायरस की बाहरी कंटीली परत को छूते ही खत्म करने लगते हैं. इससे वह कोशिकाओं से चिपक नहीं पाता. (फोटोः रॉयटर्स)
अब चीन के वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इन चारों एंटीबॉडी की बदौलत वे लोग कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बेहतरीन वैक्सीन बना सकेंगे. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर कुछ भी नहीं हो पाया तो कम से कम ऐसी वैक्सीन तो बना ही लेंगे जिससे कोरोना वायरस को मार न सकें तो रोक सकें. यानी प्रिवेंटिव वैक्सीन. (फोटोः रॉयटर्स)
अगर कोरोना वायरस भविष्य में म्यूटेशन करके अपना स्वरूप बिगाड़ता है तो चारों में से कोई एक एंटीबॉडी उसके साथ विकसित होकर आगे काम आएगा. यानी जो एंटीबॉडी वायरस के साथ बदलेगा वहीं उसे खत्म करने में मदद भी करेगा. (फोटोः रॉयटर्स)
चीन के बीजिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी, बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस समेत चीन के करीब एक दर्जन वैज्ञानिक संस्थानों और प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिक इन चारों एंटीबॉडी को खोजने में लगे थे. चारों एंटीबॉ़डी खोजने को लेकर रिपोर्ट अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस की
मैगजीन साइंस में प्रकाशित हुई है.
(फोटोः रॉयटर्स) वैज्ञानिकों ने जिन चारों एंटीबॉडीज को खोजा है उनके नाम हैं- बी38, एच4, बी5 और एच2. ये चारों एंटीबॉडी वायरस के बाहरी परत पर मौजूद कंटीले एस-प्रोटीन को हमारे शरीर की कोशिकाओं के ऊपर लगे एंजाइम ACE-2 से जुड़ने नहीं देते. (फोटोः रॉयटर्स)
इन चारों एंटीबॉ़डी की वजह से वायरस का एस-प्रोटीन पिघलने लगता है और कुछ देर में वायरस खत्म हो जाता है. इन एंटीबॉडीज को कोरोना से ठीक हो चुके मरीज से लिए गए हैं. इनका प्रयोगाशाला में चूहों पर प्रयोग सफल रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
वैज्ञानिकों ने पाया कि चारों एंटीबॉडी में कोरोना को मारने की ताकत है. लेकिन इसमें से दो एंटीबॉडी कोरोना वायरस से पूरी तरह से चिपक जाती हैं और उससे खत्म करने लगती है. बाकी दो आसपास रहते हुए हमला करती हैं. इस हमले से कोरोना वायरस कुछ नहीं कर पाता. (फोटोः रॉयटर्स)
इस रणनीति से चीन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को खत्म करने का नया तरीका निकाला है. दो एंटीबॉडी कोरोना की बाहरी परत से चिपक कर उसे खत्म करते हैं तो बाकी दो आसपास रहते हुए कोरोना की रासायनिक प्रक्रिया को बढ़ने नहीं देते. ऐसे में कोरोना निष्क्रिय हो जाता है. (फोटोः रॉयटर्स)