Advertisement

कोरोना

अमेरिका में कोरोना से मौतों का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 2760 लोगों की मौत

aajtak.in
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/6

अमेरिका ने पिछले 24 घंटों में कोरोना का ऐसा डरावना चेहरा देखा जो पहले कभी नहीं देखा था. बुधवार को अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मौतें हुईं. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों का अस्पतालों में भर्ती होने का रिकॉर्ड भी टूटा. अब अमेरिकी एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि लगता नहीं कि कोरोना वायरस जल्दी खत्म होने वाला है, या उसकी रफ्तार धीमी पड़ने वाली है. (फोटोः रॉयटर्स) 

  • 2/6

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में बुधवार को 2760 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई. अप्रैल के बाद यह एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं. अब तक अमेरिका में 2.73 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. 15 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 2752 लोगों की मौत हुई थी. (फोटोः रॉयटर्स) 

  • 3/6

बुधवार को ही अमेरिका के अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित एक लाख लोग भर्ती हुए. ऐसा पहली बार हुआ है. पिछले एक साल में अब तक ऐसा नहीं हुआ था. अमेरिका के सभी अस्पतालों में बुधवार को 100,226 कोरोना संक्रमित भर्ती हुए. यह एक बेहद डरावना आंकड़ा है. (फोटोः रॉयटर्स) 

Advertisement
  • 4/6

नवंबर महीने की शुरूआत में अमेरिका के अस्पतालों में इससे आधे कोरोना संक्रमित भर्ती हो रहे थे. इससे साफ पता चलता है कि सर्दियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलेगा. कुछ अस्पतालों में तो बेड्स पूरा भरने की कगार पर हैं. अगर कोरोना मामले तेजी से बढ़े तो अस्पतालों को दिक्कत आएगी. क्योंकि बेड्स कम पड़ सकते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/6

बोस्टन में ब्रिघम एंड वुमंस हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिसिन फिजिशियन डॉ. जेरेमी फ्रॉस्ट ने बताया कि इस हफ्ते जिस तरह से लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. अगले कुछ हफ्तों तक लोगों के मरने की खबरें ज्यादा आएंगी. इसे रोकना बेहद मुश्किल लग रहा है. (फोटोः रॉयटर्स) 

  • 6/6

द सेंटर्स फॉर डिजीस कंट्रोल (CDC) ने अमेरिका के लोगों को चेतावनी दी है कि अमेरिका के इतिहास में इस बार की सर्दियां हमारे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होंगी. अमेरिका के लोगों को मेक्सिको समेत अन्य पर्यटन स्थानों पर जाने से खुद को रोकना चाहिए. कोरोना वायरस के मामले अब भी देश में बढ़ रहे हैं. इसलिए सुरक्षित रहने की अपील की जाती है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement