देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अगर आप इस महामारी को लेकर चिंतित है तो फिर आप अपने परिवार की सुरक्षा के लिए 'कोरोना कवच' इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं. पिछले दिनों ही भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 29 बीमा
कंपनियों को 'कोरोना कवच' स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करने की अनुमति दी है, और सभी बीमा कंपनियों ने इस इंश्योरेंस पॉलिसी को लॉन्च कर दिया है. (Photo: File)
इरडा के अनुसार यह शॉर्ट टर्म पॉलिसी साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े 9 महीने के लिए होगी. इसमें बीमा राशि 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक है. दरअसल अब IRDAI ने बीमा कंपनियों को इस कोरोना वायरस महामारी में वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे डॉक्टर समेत दूसरे हेल्थ वर्कर 'कोरोना कवच' प्रीमियम पर 5 प्रतिशत तक छूट देने का आदेश दिया है. (Photo: File)
कोरोना कवच पॉलिसी में कम से कम 50,000 रुपये तक का बीमा करवा सकते हैं, जबकि अधिकतम 5 लाख रुपये तक का बीमा से सकते हैं. ये बीमा पॉलिसी पूरे देश में 10 जुलाई से लागू है. (Photo: File)
परिवार को शामिल करने का विकल्प केवल 'कोरोना कवच' में होगा. तीन महीने से 25 साल की उम्र के आश्रित बच्चों का भी बीमा किया जाएगा. इसके अलावा बीमा कंपनियों ने 'कोरोना रक्षक' एक व्यक्तिगत पॉलिसी लॉन्च की है. 15 दिन के वेटिंग पीरियड पर दोनों पॉलिसी एक्टिव हो जाएंगी. प्रीमियम का भुगतान एक बार करना होगा और पूरे देश में प्रीमियम राशि समान होगी. (Photo: File)
नियामक ने यह भी कहा कि अस्पताल पॉलिसी शर्तों के मुताबिक बीमित व्यक्ति के कैशलेस इलाज से इनकार नहीं कर सकते. इरडा ने कहा कि कहा कि पॉलिसीधारक संबंधित बीमा कंपनी/TPA के नेटवर्क में शामिल सभी अस्पतालों में Cashless इलाज के हकदार हैं. (Photo: File)
इन कंपनियों को मिली मंजूरी
इरडा ने जिन 29 साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को कोरोना कवच बीमा पॉलिसी लाने की अनुमति दी है, उनमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियां हैं. जिसमें ओरियंटल इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स बूपा, बजाज आलियांज, भारती एक्सा और टाटा एआईजी शामिल हैं. (Photo: File)
बजाज आलियांज में प्रीमियम
'कोरोना कवच' बीमा पॉलिसी पेश करते हुए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने कहा कि इसमें मूल कवर का प्रीमियम 447 से 5,630 रुपये रहेगा, इसके अलावा इसमें जीएसटी अलग से जुड़ेगा. प्रीमियम की राशि व्यक्ति की उम्र, बीमित राशि और पॉलिसी की अवधि के हिसाब से अलग-अलग होगी. (Photo: File)
मैक्स बूपा में प्रीमियम
मैक्स बूपा में 'कोरोना कवच' का प्रीमियम 31 से 55 साल के व्यक्ति के लिए 2.5 लाख रुपये की पॉलिसी पर 2,200 रुपये है. इसी उम्र के दो वयस्कों और दो बच्चों के लिए प्रीमियम 4,700 रुपये है. (Photo: File)
आईसीआईसी लोम्बार्ड
वहीं आईसीआईसी लोम्बार्ड जेनरल इंश्योरेंस ने 36 से 45 साल आयुवर्ग के लिए 2 लाख की 'कोरोना कवच' पॉलिसी के लिए प्रीमियम 1300 रुपये और 5 लाख रुपये की पॉलिसी के लिए प्रीमियम 2500 रुपये तय किया है, ये पॉलिसी साढ़े 9 महीने के लिए है.(Photo: File)
कवर में शामिल होगा ये सब
सरकारी या मान्यता प्राप्त लैब में टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमण का मामला पाया जाता है, तो उसके इलाज में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च का वहन किया जाएगा. 'कोरोना कवच' पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने पर रूम, बेड, मास्क, पीपीई किट, ग्लव्ज और अन्य का खर्चा शामिल होगा. आयुष ट्रीटमेंट में आने वाला खर्च भी इसमें कवर होगा. (Photo: File)
अगर कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती न होकर घर पर ही इलाज करवा रहे हैं तो ऐसी परिस्थिति में भी 14 दिन के लिए इलाज का खर्च कवर किया जाएगा. यह उन लोगों के लिए होगा जो अपने घर में ही इलाज को तरजीह देते हैं. इसके अलावा आयुर्वेद, होम्योपैथ समेत दूसरे इलाज के विकल्प में पॉलिसी के दायरे में आएंगे. मरीज को अगर कोविड-19 के साथ अन्य बीमारी है तो वायरस संक्रमण के साथ उस पर होने वाले इलाज का खर्च भी इसके दायरे में आएगा. (Photo: File)