कोरोना का कहर जारी है. देश के कई राज्य इस जानलेवा वायरस से अभी भी जूझ रहे हैं. इसी दौरान कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां खुद अस्पताल के कर्मचारी भी लापरवाही कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला गुजरात के मोरबी जिले से आया है. यहां स्थित वांकानेर के
एक अस्पताल में एक कोरोना मरीज महिला को कोविड-19 वार्ड में रखा तो गया लेकिन
उस वार्ड में ताला लगाकर कर्मचारी गायब हो गए.
हैरानी की बात ये है
कि जिस वार्ड में महिला को बंद किया गया था उसमें एक कुत्ता भी था. इस घटना की
तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला अस्पताल से
डिस्चार्ज हुई.
दरअसल, दस दिन पहले ही महिला को कोरोना पॉजिटिव
पाया गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को महिला को एक कुत्ते के साथ वार्ड में बंद कर ताला लगा कर
स्टाफ वहां से चल गया था.
इस घटना के सामने आने के बाद हालांकि अभी
तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. महिला ने बताया कि कई बार
वह अंदर से आवाज भी लगाती रही लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था.