अमेरिका में एक्सपर्ट्स ने डेटा विश्लेषण के बाद एक आकलन में कहा है कि अगर लोग मास्क नहीं पहनते हैं तो कोरोना वायरस से इस साल देश में 4 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाएगी. वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मिट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) ने अपने पुराने आकलन में बदलाव करते हुए नए आंकड़े जारी किए हैं.
IHME का नया आकलन कोरोना से अब तक मारे जा चुके लोगों की संख्या के दोगुने से भी अधिक है. अब तक अमेरिका में कोरोना से एक लाख 86 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. IHME ने यह भी कहा है कि दिसंबर में हर दिन 3 हजार लोगों की मौत हो सकती है.
महामारी रोग विशेषज्ञों ने भी कहा है कि अगर ज्यादातर अमेरिकी मास्क पहनते हैं तो कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में 30 फीसदी की कमी आ सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि देश में मास्क पहनने वाले लोगों की संख्या पहले ही घटने लगी है.
अमेरिका सरकार की कोरोना वायरस टास्क फोर्स भी IHME मॉडल पर नजर रखती है. IHME मॉडन ने रोज होने वाली मौतों की संख्या काफी अधिक ऊपर जाने की बात कही है. फिलहाल अमेरिका में रोज होने वाली मौतों की संख्या घट रही है. लेकिन अब भी करीब 850 लोगों की रोज जान जा रही है.
अमेरिका में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या 63 लाख से अधिक हो चुकी है. रोज 40 से 50 हजार केस सामने आ रहे हैं. कुछ दिन तक नए मामले घटने के बाद फिर से तेजी आ गई.