Advertisement

कोरोना

'आखिरी फेज में पहुंचने के बाद अमेरिका की 4 कोरोना वैक्सीन हो सकती हैं फेल'

aajtak.in
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
Coronavirus vaccine
  • 1/5

अमेरिका में स्वास्थ्य अधिकारियों को सलाह देने वाले एक्सपर्ट के एक प्रमुख समूह ने अनुमान लगाया है कि सरकार जिन कोरोना वैक्सीन को समर्थन दे रही है, उनमें से चार फेल हो सकती हैं. ये चारों वैक्सीन लेट-स्टेज ट्रायल में हैं.
 

Coronavirus vaccine
  • 2/5

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल अकेडमिक्स ऑफ साइंसेज, इंजीनियरिंग एंड मेडिसिन ने एक ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी की है जिसमें किसी वैक्सीन को मंजूरी मिल जाने के बाद की योजना पेश की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार का ऑपरेशन वार्प स्पीड, फेज-3 ट्रायल में पहुंचने वाली 7 वैक्सीन का समर्थन कर सकता है. रिपोर्ट में यह माना गया है कि इनमें से 4 फेल हो जाएंगी. 

  • 3/5

Biostatistics जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, संक्रामक रोगों की वैक्सीन के सफल होने की संभावना 33.4 फीसदी होती है. वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ड्राफ्ट योजना में कहा है कि वैक्सीन के सफल होने पर चार फेज में वितरण किया जाएगा. 

Advertisement
  • 4/5

ड्राफ्ट में स्वास्थ्य कर्मी, असुरक्षित लोग, बुजुर्ग और किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को पहले वैक्सीन देने की योजना पेश की गई है. वहीं, जिन लोगों ने किसी भी वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लिया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सफल वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. 

  • 5/5

बता दें कि अमेरिका की सरकार ने तेजी से कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार करने के लिए Operation Warp Speed नाम से प्रोग्राम शुरू किया है. पिछले महीने तक अमेरिका 6 संभावित वैक्सीन कैंडिडेट पर अरबों रुपये इंवेस्ट कर चुका है. इनमें Pfizer, Moderna और AstraZeneca कंपनी की वैक्सीन शामिल हैं. ये सभी फेज-3 ट्रायल में पहुंच चुकी हैं. कुछ वैक्सीन का उत्पादन भी मंजूरी दिए जाने से पहले ही शुरू कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement