ब्रिटेन ने कोरोना वायरस से हुई मौतों के आकंड़े में इटली को पीछे छोड़ दिया है. अब यूरोप में ब्रिटेन महामारी से हुई सबसे ज़्यादा मौतों वाला देश बन गया है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 32,000 के पार चली गई है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने इसे 'एक बहुत बड़ी त्रासदी' बताया है.
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्तर पर दुनिया के और देशों से तुलना करना जल्दबाजी होगी. 5 मई को डाउनिंग स्ट्रीट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राब ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जब तक महामारी से पार नहीं पा लिया जाता, हम असल फैसले तक पहुंच पाएंगे कि देशों ने कितना बेहतर काम किया? विशेष रूप से तब तक जब तक कि हम मृत्यु दर पर व्यापक अंतरराष्ट्रीय आंकड़े प्राप्त नहीं हो जाते.'
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद कोरोनो वायरस संक्रमण से उबरने के बाद पिछले हफ्ते प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने कहा था, 'ब्रिटेन महामारी के शिखर (पीक) को देख चुका है.
24 अप्रैल वाले हफ्ते में रजिस्टर्ड मौतें इससे पहले के हफ्ते की तुलना में 354 कम थीं. लेकिन जहां तक केयर होम्स का सवाल है वहां अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है. वहां मौतों की संख्या 8.1% बढ़कर 7,316 से 7,911 हो गई.'
ब्रिटेन 'टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस' रणनीति का पालन कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते ब्रिटेन में किसी न किसी रूप में लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया जाएगा. वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि ब्रिटेन बंदिशें कम कर सकता है लेकिन 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए और उनकी सुरक्षा का स्तर बढ़ाया जाना चाहिए.
लॉकडाउन ने पहले ही अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. आशंका है कि 'जहां तक यादाश्त जाती है ये ब्रिटेन में सबसे बड़ी गिरावट' होगी. IHS Markit/CIPS सर्वे के मुताबिक कोरोनो वायरस संकट से ब्रिटेन की जीडीपी 7% तक गिर सकती है. हेयरड्रेसर और कैफे अपना 79% कारोबार खो चुके हैं.
वैक्सीन या ड्रग आने में अब भी वक्त लग रहा है. ऐसे में लॉकडाउन में ढील इस चेतावनी के साथ दी जा रही है कि मामलों में फिर से बढ़ोतरी की लहर आ सकती है. साथ ही अर्थव्यवस्था को सुस्त मोड पर रखना भी तबाही वाला साबित हो सकता है. सिर्फ संतुलन ही है जो संकट को हल करने की चाबी है. संकट से निपटने के लिए किसने कैसा किया, आने वाले वक्त में इतिहास ही इसका फैसला करेगा.