Advertisement

कोरोना

कोरोना से जंग जीतकर लौटे बोरिस जॉनसन पीएम कार्यालय पहुंचे

aajtak.in
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस की जंग जीतकर वापस लौटे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिर से प्रधानमंत्री दफ्तर पहुंच गए हैं और वहां कामकाज शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बोरिस जॉनसन दो हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहे.

  • 2/5

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम बोरिस जॉनसन ने सोमवार को अपने ऑफिस में कामकाज संभाल लिया है. कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद उन्होंने 27 मार्च को खुद को आइसोलेट कर लिया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीएम जॉनसन को डॉक्टरों ने 3 दिन आईसीयू में भी रखा था. इसके बाद 12 अप्रैल को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

  • 3/5

इससे पहले, ब्रिटिश मीडिया में दावा किया गया था कि बोरिस जॉनसन सोमवार से काम पर लौट सकते हैं. वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने भी इस पर बयान जरी किया था कि मैंने जॉनसन से बात की है. वह खुश हैं और निश्चित तौर पर उनके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.' बता दें कि बोरिस जॉनसन के बीमार होने पर विदेश मंत्री डॉमिनिक राब उनकी जिम्मेदारी संभाली थी.

Advertisement
  • 4/5

पिछले महीने बोरिस जॉनसन पूरी दुनिया में चर्चा में आए थे जब उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था. दुनियाभर के तमाम नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं भी भेजीं थीं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए ट्वीट किया था.

  • 5/5

उधर ब्रिटेन में कोरोना मामलों की बात करें तो जॉन हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 54 हजार के पार हो चुकी है, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement