Advertisement

कोरोना

कोरोना वैक्सीन: डोनाल्ड ट्रंप बोले- जल्द मिल सकती है अच्छी खबर

aajtak.in
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी से अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द ही बड़ी और अच्छी खबर मिल सकती है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में काम तेजी से हो रहा है.

  • 2/8

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने गुरुवार को वैक्सीन को लेकर एक बैठक की थी, इसमें हम बहुत अच्छा कर रहे हैं और हम जल्द ही कोई अच्छी खबर दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को विकसित करने को लेकर उम्मीद से बेहतर प्रगति हुई है.

  • 3/8

डोनाल्ड ट्रंप यह भी दावा किया है कि अमेरिका में कोरोना वैक्सीन के 2 मिलियन से भी ज्यादा डोज तैयार हैं. जैसे ही सुरक्षा जांच में ये पास हो जाते हैं, इनका ट्रांसपोटेशन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अविश्वसनीय रूप से अच्छा कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

ट्रंप ने इस बात को फिर दोहराया कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया के 186 देश प्रभावित हैं. कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर हम चीन सहित पूरी दुनिया के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था.

  • 5/8

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस चीन से मिला एक गिफ्ट है, एक बहुत बुरा गिफ्ट है. इसके बाद उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका का फायदा उठाता रहा है. हमने उसके पुनर्निर्माण में सहयोग दिया. हमने चीन को सालाना 500 अरब डॉलर दिए.

  • 6/8

मालूम हो कि अमेरिका लगातार चीन को दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलाने के लिए जिम्‍मेदार ठहराता रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप खुद कई बार इसे चीनी वायरस कह चुके हैं और चीन पर कार्रवाई की बात तक कह चुके हैं.

Advertisement
  • 7/8

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर भी बोले ट्रंप: 

अमेरिका के मिनीपोलिस में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर ट्रंप ने कहा कि जो पिछले सप्ताह हुई वह घटना हम सबने देखी. उम्मीद है कि जॉर्ज ऊपर से नीचे देख रहे होंगे और कह रहे होंगे कि जो देश में हो रहा है यह बहुत अच्छा हो रहा है. समानता को लेकर उनके लिए और सभी के लिए अच्छा हो रहा है.

  • 8/8

अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. अभी तक यहां कोरोना संक्रमण के 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा यहां इस महामारी से मरने वालों के संख्या एक लाख 10 हजार के पार हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement