मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. इंदौर में 5 नए केस आने के बाद हड़कंप मच गया है और लोगों का डर से बुरा हाल है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 10 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 65 साल की महिला ने इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया था.
(Photo File PTI)
इससे पहले बुधवार को इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलाओं समेत पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इनमें से चार इंदौर के रहने वाले थे. इंदौर में दस, जबलपुर में छह, भोपाल में दो, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज मिला है. लेकिन सभी की हालात अभी स्थिर है. मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शासकीय हॉस्पिटल/मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क इलाज किया ही जाएगा.
(Photo File PTI)
देश में कोरोना के अब तक कुल 600 स ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 47 विदेशी नागरिक हैं. भारत में अब तक कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. जबकि 43 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. आंध्र प्रदेश में 11, बिहार- 03, छत्तीसगढ़-03, दिल्ली-34, गोवा-33, गुजराज-37, हरियाणा-16, हिमाचल प्रदेश-03, कर्नाटक-41, केरल-110, मध्य प्रदेश-15, महाराष्ट्र-121, मणिपुर-01, मिजोरम-01, ओडिशा-02, पुड्डचेरी-01, पंजाब-33, राजस्थान-36.
(Photo File PTI)
कोरोना के कहर से पूरी दुनिया दहशत में है मरने वाले और मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. भारत में स्थिति गंभीर बनी हुई है. तमिलनाडु-20, तेलंगाना -31, चंडीगढ़-07, जम्मू-कश्मीर- 11, लद्दाख-13, उत्तर प्रदेश-36, उत्तरखंड-04, पश्चिम बंगाल- 09. कोरोना वायरस के केस मिले हैं.
(Photo File PTI)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए सहायता पैकेज की घोषणा करते हुए बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता देगी.
(Photo File PTI)