Advertisement

कोरोना

UK: 21 साल की लड़की की कोरोना से मौत, पहले से नहीं थी कोई बीमारी

aajtak.in
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • 1/7

एक 21 साल की लड़की की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. उन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं थी. ऐसा समझा जा रहा है कि वह कोरोना से जान गंवाने वाली ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की मरीज थीं जिन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं थी.

  • 2/7

ब्रिटेन के बकिंघमशायर की रहने वालीं चलोई मिडल्टन की मां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा जो वायरल हो गया है. पूरे देश से लोगों ने चलोई को श्रद्धांजलि दी है. ब्रिटेन में ट्विटर और फेसबुक पर RIP Chloe भी ट्रेंड करने लगा.

  • 3/7

चलोई के परिवार वालों ने कहा है कि उन्हें पहले से कोई हेल्थ कंडिशन नहीं था. परिवार वालों ने लोगों से अपील की है कि वे वायरस को हल्के में न लें और लोगों को घर में रहने के लिए जागरुक करें.

Advertisement
  • 4/7

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का मामला अब बेहद तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, चीन के वुहान, जहां से ये वायरस का प्रसार शुरू हुआ, वहां नए मामलों में बेहद कमी आ चुकी है.

  • 5/7

ईटली, स्पेन इस वक्त बुरी तरह कोरोना संकट का सामना कर रहे हैं जहां मौतों की संख्या सैकड़ों की संख्या में रोज बढ़ रही है. वहीं इंग्लैंड और अमेरिका सहित अन्य देशों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

  • 6/7

भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ रहे हैं. संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में तीन हफ्ते का लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है. इस दौरान पूरे देश के लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

Advertisement
  • 7/7


Advertisement
Advertisement