इंडोनेशिया में मास्क नहीं पहनने के लिए लोगों को कब्र खोदने की सजा दी गई है. सजा के तौर पर लोगों से कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के लिए ही कब्र खोदने को कहा गया. ये घटना इंडोनेशिया के जावा आइलैंड की है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम आठ लोगों को मास्क नहीं पहनने पर कब्र खोदने की सजा दी गई. हालांकि, सजा पाने वाले लोगों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति की कब्र खोदने के लिए दो लोगों को लगाया गया. स्थानीय अधिकारी ने कहा कि उस वक्त कब्र खोदने वाले लोगों की कमी थी, इसलिए उन्होंने सोचा कि इन लोगों को ही कब्र खोदने के काम में लगा दिया जाए.
स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि उनके इस तरह सजा देने से अन्य लोगों में मास्क पहनने के लिए डर पैदा होगा. आमतौर पर कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने पर इंडोनेशिया में जुर्माना या फिर कम्यूनिटी सर्विस की सजा दी जाती है.
इंडोनेशिया में अब तक कोरोना वायरस के 2.2 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. कल यहां एक दिन में 3600 से अधिक मामले सामने आए. इंडोनेशिया की आबादी करीब 26 करोड़ है. 8800 से अधिक लोगों की यहां कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.