सऊदी अरब को डर है कि उसके यहां कोरोना वायरस की वजह से करीब 2 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं. इस बात की आशंका सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की है. साथ ही उन्होंने अपने देश के लोगों से गुजारिश की है कि वे कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर जो नियम बताए गए हैं, उनकी सख्ती से पालन करें. (फोटोः रॉयटर्स)
3 करोड़ की आबादी वाले सऊदी अरब में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 2795 लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि, 41 लोगों की मौत हो चुकी है. गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल वाले छह देशों में यह सबसे ज्यादा है. (फोटोः रॉयटर्स)
सऊदी अरब ने अपनी सारी यात्री उड़ानें रद्द कर दी हैं. व्यवसायिक गतिविधियां बंद हैं. सभी बड़े शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. रियाद में लॉकडाउन है. इसके बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल-रबिया ने कहा कि आज हम एक निर्णायक मो़ड़ पर खड़े हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि समाज को सुरक्षित रखें. हमें इस वायरस से बचने के लिए सभी प्रयास करने पड़ेंगे. (फोटोः रॉयटर्स)
तौफीक ने कहा कि हमारे यहां कि गई चार स्टडी के अनुसार सऊदी अरब में कोरोना वायरस की वजह से अगले कुछ हफ्तों में 1 लाख से लेकर 2 लाख तक लोग संक्रमित हो सकते हैं. इसलिए लोग अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें. (फोटोः रॉयटर्स)
तौफीक ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि अब भी लोग इस बीमारी को समझ नहीं पा रहे हैं. सऊदी अरब में 50 फीसदी लोग ही सरकार की बात मान रहे हैं. आम सभाएं करना बंद कीजिए. समूहों में मिलना बंद कीजिए. सड़कों पर निकलना बंद करना होगा. (फोटोः रॉयटर्स)
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी सऊदी अरब में जो स्थिति है, उसके मुताबिक हमारी सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने और उसे हराने में करीब 4 महीने से लेकर एक साल तक का समय लग सकता है. यह एक मुश्किल दौर है. (फोटोः रॉयटर्स)
तौफीक ने बताया कि सऊदी अरब के किंग सलमान ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 1.86 बिलियन डॉलर दिए हैं ताकि वह कोरोना वायरस से लड़ सके. इस साल के अंत तक 32 बिलियन डॉलर और जारी किए जाएंगे. (फोटोः रॉयटर्स)
स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल-रबिया ने कहा कि सऊदी अरब सरकार के सभी मंत्रालय इस संकट की घड़ी में एकसाथ हैं. लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करना होगा नहीं तो यहां संकट बढ़ जाएगा. (फोटोः रॉयटर्स)