Advertisement

कोरोना

जापान: इस शख्स ने बनाया चेहरे जैसा मास्क, जानिए क्या है कीमत

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • 1/5

दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन की चर्चा के बीच कई देशों में अब कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. इसके बावजूद भी जब तक पूरी दुनिया में वैक्सीन नहीं लगेगी तब तक मास्क ही वैक्सीन है. इसी बीच जापान के एक शख्स ने चेहरे जैसा मास्क बनाकर सबको हैरान कर दिया. (Photos: Reuters)

  • 2/5

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के एक शख्स ने ऐसा मास्क बनाया है जिसे देखने के बाद लोग आसानी से किसी को पहचान भी नहीं पाएंगे कि सामने वाले ने मास्क पहना है या नहीं, क्योंकि यह मास्क बिल्कुल इंसानी चेहरे जैसा दिख रहा है.

  • 3/5

जापान के 30 वर्षीय शुहेई ओकवारा ने 3-डी-प्रिंटेड मास्क तैयार किया है, जिसे पहनने के बाद चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा. यह मास्क पूरी तरह एक असली चेहरा होने का आभास कराता है.

Advertisement
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक ओकवारा द्वारा बनाए गए इस मास्क की कीमत 950 डॉलर यानी 70 हजार रुपए तक होगी. ओकवारा द्वारा डिजाइन ये मास्क उनकी टोक्यो स्थित दुकान पर ही मिलेंगे. फ़िलहाल सोशल मीडिया पर इस मास्क की तस्वीरें जरूर वायरल हो रही हैं.

  • 5/5

ओकवारा ने बताया कि इसके लिए बकायदा उन्होंने अपने एक मॉडल को चुना, जिसे उन्होंने भुगतान भी किया. इसके बाद उसी के चेहरे जैसा मास्क विकसित कर दिया. उन्होंने इस तरह के मास्क बनाने के लिए अक्टूबर में ही काम शुरू कर दिया था.

Advertisement
Advertisement