Advertisement

कोरोना

'कोरोना से बचा ले अल्लाह', लाइव टीवी पर इमरान के सामने रो पड़े तबलीग के मौलाना

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/5

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकारें तरह-तरह का उपाय कर रही हैं. दुनिया का हर देश इस भीषण महामारी से बचने के लिए कोशिश कर रहा है. कहीं दवा तो कहीं दुआ की जा रही है. इसी क्रम में पाकिस्तान में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जब वहां के एक मौलाना लाइव टीवी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने ही रो पड़े.

  • 2/5

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के करीबी माने जाने वाले और तबलीगी जमात से जुड़े मौलाना तारिक जमील लाइव टीवी के दौरान उस समय रो पड़े जब वो कोरोना वायरस को लेकर कुछ बातें कर रहे थे. इस दौरान वे अल्लाह से दुआएं भी मांग रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान इमरान खान भी लाइव जुड़े थे.

  • 3/5

मौलाना तारिक जमील कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने की दुआ कर रहे थे. इस दौरान इमरान खान के अलावा कई अन्य मंत्री-अधिकारी भी इस कार्यक्रम में दिख रहे थे. मौलाना अल्लाह से माफी भी मांग रहे थे. वे यह कह रहे थे कि हे अल्लाह सबको कोरोना से बचा ले.

Advertisement
  • 4/5

इतना ही नहीं मौलाना तारिक जमील यह भी कह रहे थे, 'हम सब नासमझ हैं. हमें माफ कर दो, हमसे धोखा हो गया, हम सभी जालिम हैं. इस आफत को हम टाल नहीं सकते, बस अब तेरा ही सहारा है. हम सबको बचा ले, जिंदगी और मौत तेरे हाथ में है.' इतना कहते ही मौलाना रो पड़े.

  • 5/5

इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौलाना की बातें बड़ी ही गंभीरता से सुन रहे थे, वे भी हाथ फैलाकर दुआ मांग रहे थे. इसके अलावा लाइव पर मौजूद सभी लोग शांत होकर दुआ करते देखे गए.

यहां देखें वीडियो....

Advertisement
Advertisement