Advertisement

कोरोना

लॉकडाउन के पालन का अनोखा तरीका, सड़कों पर खोद दिए गड्ढे

aajtak.in
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 1/5

पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर परेशान है, इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. भारत में भी लॉकडाउन लगा हुआ है. राज्य सरकारें भी तरह-तरह के उपाय कर रही हैं. इसी बीच झारखंड के एक जिले में इससे बचने के लिए बड़ा अनोखा उपाय किया जा रहा है.

  • 2/5

दरअसल, झारखंड के गोड्डा जिले में पुलिस प्रशासन ने ऐसा उपाय निकाला है जिससे लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हो जाएंगे. इसके लिए जिले से बिहार के सीमावर्ती जिलों बांका और भागलपुर से सड़क का संपर्क काट दिया गया. सड़क पर या तो मिट्टी डाली जा रही है या वहां खुदाई की जा रही है.

  • 3/5

बांका और भागलपुर में निरंतर कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने के बाद गोड्डा जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने का हर मुमकिन एहतियात आजमाना चाहता है. कई  कच्चे मार्गों और पगडंडियों की खुदाई तो जेसीबी से की गई है.

Advertisement
  • 4/5

हालांकि जो पक्की सड़कें हैं वहां तो बैरियर लगाकर और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया लेकिन लोग कच्चे मार्गों का सहारा लेकर जिले में प्रवेश करने लगे. इसके बाद वहां सड़क की ही खुदाई करवा दी गई.

  • 5/5

इसके बावजूद भी वहां लॉकडाउन पालन कराने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यहां रहने वाले कुछ अन्य ग्रामीण लगातार पुलिस से रास्ते अवरुद्ध करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में छोटे-छोटे कच्चे रास्तों, पगडंडियों को भी बंद कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement