पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकारें तरह-तरह का उपाय कर रही हैं. भारत जैसे तमाम देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोग अपने-अपने घरों में कैद है. भारत में शराब की दुकानें भी बंद हैं लेकिन इससे जुड़े मामले लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक शराब तस्करी का चौंकाने मामला सामने आया है.
दरअसल, हरियाणा के हिसार में शराब तस्करों ने लॉकडाउन के दौरान शराब
तस्करी का जो तरीका अपनाया, उससे पुलिस वालों के भी होश उड़ गए. पुलिस की
चेकिंग के दौरान यह पाया गया कि दूध के ड्रम में शराब की बोतलें भरी हुई
हैं.
हिसार स्थित हांसी थाना प्रभारी जसबीर सिंह और ट्रैफिक थाना
प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि एक जीप में शराब तस्कर दूध के ड्रम में
शराब की बोतलें रख कर ले जा रहे थे. चेकिंग के दौरान जीप को रुकवाया गया और
दूध के ड्रमों की तलाशी ली गई. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
मौके से दूध के ड्रमों भरी शराब की बोतलें बरामद कर ली गई हैं. पुलिस ने माल
बरामद करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि
शक होने पर चेक करने का आदेश दिया गया. इसके बाद ड्रम से शराब की बोतलें
निकाली गईं.
बता दें कि पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय से शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी थी. लेकिन
केंद्र ने पंजाब सरकार की ये डिमांड खारिज कर दी है. गृह मंत्रालय के
शुक्रवार के आदेश में बार और क्लब के साथ-साथ शराब की दुकानों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इस
बारे में फैसला लॉकडाउन खत्म होने यानी 3 मई के बाद ही लिया जाएगा.