Advertisement

कोरोना

ढाई लाख मौतों के बाद US में कोरोना का कहर और तेज, आने वाले महीने हो सकते हैं 'भयावह'

aajtak.in
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 1/6

अमेरिका में औसतन रोज एक हजार लोगों की मौतें हो रही हैं. पिछले महीने के मुकाबले, यह आंकड़ा 50 फीसदी अधिक है. पिछले हफ्ते दो दिन ऐसे थे जब अमेरिका में 24 घंटे में 1400 से अधिक लोगों की मौतें हुईं. ओवा, मिन्नेसोटा, न्यू मैक्सिको, तेनेसी और विस्कोन्सिन ऐसे राज्य हैं जहां एक हफ्ते में रिकॉर्ड संख्या में मौतें हुई हैं. 

  • 2/6

जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी के सीनियर स्कॉलर और महामारी रोग विशेषज्ञ जेनिफर नुजो का कहना है कि स्थिति खराब हो रही है, साथ ही आने वाले वक्त में और अधिक खराब हो सकती है. उन्होंने कहा कि आने वाले महीने भयावह होने का खतरा है.

  • 3/6

दुनिया में अमेरिका ऐसा देश है जहां कोरोना से अब तक सबसे अधिक मौतें हुई हैं. कुल 251,256 लोग अमेरिका में कोरोना से जान गंवा चुके हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें भारत में हुई हैं. भारत में 128,668 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 

Advertisement
  • 4/6

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले हफ्तों में अमेरिका में मौतों का आंकड़ा और तेजी से बढ़ सकता है. विस्कोन्सिन और न्यू मैक्सिको जैसे राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारी नई स्थिति का सामना करने के लिए तैयारी भी कर रहे हैं. 

  • 5/6

रिपोर्ट के मुताबिक, विस्कोन्सिन और न्यू मैक्सिको के अधिकारी अतिरिक्त बॉडी बैग और बड़े शव वाहन का इंतजाम करने में जुट गए हैं. इन राज्यों के हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है और मेडिकल सिस्टम पर मरीजों के ओवरलोड का खतरा पैदा हो गया है. 
 

  • 6/6

शुक्रवार को अमेरिका में एक दिन में 1 लाख 81 हजार नए केस सामने आए थे. कुल केस की संख्या अमेरिका में एक करोड़ 12 लाख हो चुकी है. इसी वजह से कई एक्सपर्ट्स ने देश में 4 से 6 हफ्ते के नेशनल लॉकडाउन की मांग की है. हालांकि, व्हाइट हाउस की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement