Advertisement

कोरोना

खत्म नहीं हो रहा, भाग भी नहीं रहा कोरोना, हर हफ्ते 50,000 लोगों की ले रहा जान: WHO

aajtak.in
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/5

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना भाग नहीं रहा है. यह हर हफ्ते करीब 50 हजार लोगों की जान ले रहा है. WHO के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. माइक रयान ने कहा- यह वैसी स्थिति नहीं है, जहां हम होना चाहते हैं. WHO ने ब्रिटेन और फ्रांस में हॉस्पिटल में भर्ती हुए कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को भी चिंताजनक करार दिया है. 

  • 2/5

डॉ. माइक रयान ने कहा कि अभी भी वायरस के खत्म होने में लंबा वक्त है. उन्होंने कहा कि सर्दी आने वाली है और कोरोना वायरस के मामले, आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या और हॉस्पिटल में मरीजों की स्थिति को लेकर हम चिंताजनक ट्रेंड देख रहे हैं. 

  • 3/5

WHO के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है, यह खत्म नहीं हो रहा है और यह भाग भी नहीं रहा है. जिन देशों में सर्दी आने वाली है और वहां अब काफी लोग घर में एक साथ रहने लगेंगे. मामले बढ़ने से रोकने के लिए हमें काफी काम करना होगा. 

Advertisement
  • 4/5

डॉ. माइक रयान ने कहा कि महामारी की ताकत अभी खत्म नहीं हुई है. अभी महामारी काफी आगे तक जा सकती है. बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इजरायल ने दोबारा नेशनल लॉकडाउन लागू कर दिया है. ब्रिटेन में भी कोरोना की दूसरी लहर का खतरा पैदा हो गया है. यूरोप में भी मामले बढ़ने लगे हैं. 

  • 5/5

WHO ने यह भी बताया है कि दुनिया में स्वास्थ्य विशेषज्ञ सैकड़ों ऐसे सर्वे कर रहे हैं जिससे विभिन्न देशों की आबादी में कोरोना संक्रमण की स्थिति का अंदाजा हो सकेगा. अब तक की स्टडी में यह भी पता चला है कि दुनिया की ज्यादातर आबादी पर वायरस का खतरा बना हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि विभिन्न देशों के लिए यह बेहद जरूरी है कि मामले बढ़ने की स्थिति के लिए उनके पास मजबूत योजना हो.

Advertisement
Advertisement