Advertisement

कोरोना

क्या PAK बना रहा कोरोना वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

aajtak.in
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • 1/9

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर परेशान है. अभी तक कोई भी देश इससे लड़ने के लिए वैक्सीन नहीं पाया है. ये अलग बात है कि तमाम देश इसे बनाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. क्या पाकिस्तान भी कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने पर काम कर रहा है, इस बारे में खुद पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने जवाब दिया है. 

(Photos: @zfrmrza)

  • 2/9

दरअसल, क्या चीन के सहयोग से पाकिस्तान वैक्सीन बनाने पर काम कर रहा है, इस सवाल के जवाब में पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने अपने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए किसी भी तरह का कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने इस दौरान चीन का नाम जरूर लिया.

  • 3/9

जफर मिर्जा ने बताया, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि जहां दुनिया भर में टीके विकसित करने की कई पहल चल रही हैं, वहीं पाकिस्तान में इस समय ऐसी कोई पहल नहीं चल रही है.' 

हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वैक्सीन विकसित करने वाली एक चीनी कंपनी ने पाकिस्तान से संपर्क किया और इसके क्लीनिकल ट्रायल का हिस्सा बनने की पेशकश की है. इस पर बात चल रही है और इस मामले पर हमने उनसे अधिक जानकारी मांगी है.

Advertisement
  • 4/9

उधर बुधवार को, पाकिस्तानी अखबारों ने रिपोर्ट किया था कि सिनोफार्म नाम की एक चीनी फार्मा कंपनी ने COVID-19 यानी कोरोना वायरस वैक्सीन के क्लीनिकल ​​ट्रायल में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क साधा है. हालांकि चीन की इस मंशा पर सवाल भी उठ रहे हैं.

  • 5/9

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ को भेजी चिट्ठी में इस कंपनी ने प्रस्ताव दिया कि वह पाकिस्तान को वैक्सीन के लॉन्च करने वाले पहले कुछ देशों में से एक बना देगा.

  • 6/9

दिलचस्प बात यह है कि चीन की यह फार्मा कंपनी अभी तक डब्ल्यूएचओ की अहम कैंडिडेट वैक्सीन लिस्ट के तहत लिस्टेड ही नहीं है. ऐसे में प्रस्तावित ट्रायल की सुरक्षा को लेकर शक बढ़ा रहा है.

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि चीन के वैक्सीन विकास कार्यक्रम पर पूरी तरह से नियंत्रण चीन की फौज यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के हाथ में है. मौजूदा वक्त में दुनिया भर में मानव ट्रायल्स (Human Trials) के तौर पर 7 वैक्सीन कैंडिडेट्स पर काम चल रहा है. इनमें से 3 अकेले चीन के पास हैं.

  • 8/9

चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर की ओर से जारी वीडियो फुटेज में दिखता है कि ट्रायल्स का नेतृत्व मेजर जनरल चेन वेई कर रही हैं. चेन वेई पीएलए की प्रमुख वायरोलॉजिस्ट और देश की जानी-मानी वैज्ञानिक भी हैं.

  • 9/9

पाकिस्तान में कुल कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो डॉन के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक पाकिस्तान में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 12600 के पार हो चुकी है, जबकि मरने वालो की संख्या 265 हो गई है. यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement