Advertisement

कोरोना

कोरोना की चपेट में जापान का सूमो पहलवान, तेजी से बढ़ रहे मामले

aajtak.in
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • 1/8

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. तमाम देश इससे लड़ने के लिए कठिन से कठिन प्रयास कर रहे हैं. भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत सभी देश इस संकट का मुकाबला कर रहे हैं. इसी बीच जापान के सूमो पहलवान के कोरोना वायरस के चपेट में होने का मामला सामने आया है. 

(File Photo: Reuters)

  • 2/8

दरअसल, जापान सूमो संघ ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उनका एक सूमो पहलवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस पहलवान को पिछले सप्ताह बुखार था और उसे वायरस से संक्रमित पाया गया है. हालांकि इस सूमो पहलवान की पहचान उजागर नहीं की गई है. 

(File Photo: wiki)

  • 3/8

जापान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक संघ ने कहा कि किसी भी अन्य पहलवान और अधिकारी में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं. संक्रमित पहलवान के संपर्क में रहने वाले लोगों को घर में रहने और स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
  • 4/8

मालूम हो कि जापान में सूमो की प्रतियोगिताएं काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अपना एक टूर्नामेंट बंद स्टेडियम में आयोजित करना पड़ा जबकि अन्य टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं. एसोसिएशन पहले ही गर्मियों में होने वाले टूर्नामेंट को 24 मई तक के लिए स्थगित कर तुकी है. वहीं वसंत टूर्नामेंट मार्च में खाली स्टेडियम में खेला गया था. 

(Photo: Tokyo2020)

  • 5/8

कोरोना के कारण जापान में टल चुका है ओलंपिक: 

जापान के फुटबॉल और बाकी खेल टूर्नामेंट भी टाले जा चुके हैं. स्थगित होने की श्रेणी में सबसे अहम और बड़े हैं ओलिंपिक खेल. कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है. 

(Photo: Tokyo2020)

  • 6/8

ये खेल पहले इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होने थे पर अब 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है. 

(Photo: Tokyo2020)

Advertisement
  • 7/8

जापान में बढ़ रहे कोरोना के मामले: 

उधर जापान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जॉन हॉपकिंग के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 5500 के पार जा चुकी है, जबकि लोगों की मौत हो चुकी है. ये मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. 

(Photo: Tokyo2020)


  • 8/8

कोरोना के चलते जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे  ने कई राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया है जिसमें राजधानी टोक्यो और ओसाका भी शामिल हैं. आपातकाल लगने के बाद लोगों को घर में रहने और व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने के आदेश दिए गए हैं ताकि लोग भीड़ न जुटा सकें.

Advertisement
Advertisement