Advertisement

कोरोना

बदल रहा है आंखों का रंग तो सावधान, हो सकता है कोरोना वायरस

aajtak.in
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • 1/10

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जैसे-जैसे कोरोना लगातार फैल रहा है, इसके नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं. हाल ही कोरोनावायरस से जुड़े एक नए शोध में ऐसा खुलासा है कि यह अब आंखों के रंग पर भी निर्भर करेगा कि व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण हैं या नहीं हैं. 

(Photo: PTI)

  • 2/10

दरअसल, जब कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ था तो इसके दो लक्षणों को मुख्य माना गया था. ये लक्षण थे सूखी खांसी और बुखार. बाद में वायरस का प्रकोप बढ़ने पर सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण सामने आते चले गए. अब कोरोना वायरस के लक्षणों में एक नई चीज जुड़ गई है कि अगर आपकी आंखें गुलाबी हो रही हों तो भी आपमें कोरोना वायरस के लक्षण मिल सकते हैं. 

(Photo: PTI)

  • 3/10

अमेरिका के नेत्र रोग विशेषज्ञों के एसोसिएशन ने कोविड-19 रोगियों में आंखों के लक्षणों पर आधारित एक शोध पत्र इसी आधार पर एक अपडेट किया है, इसमें बताया गया है कि मरीजों को देखने वाले नेत्र चिकित्सक कोरोना से संबंधित सामान्य लक्षणों के बारे में पूछते हैं और यदि रोगी इन लक्षणों के बारे में बताता है तो उसे कोरोनावायरस परीक्षण से गुजरने की सलाह दी जानी चाहिए. एसोसिएशन ने नेत्र चिकित्सकों को भी मरीजों के लिए सभी निवारक कदम उठाने की सलाह दी है.

(Photo: PTI)

Advertisement
  • 4/10

अमेरिकी विशेषज्ञों ने इस बात को भी पुख्ता किया है कि पिछले दिनों चीनी शोधकर्ताओं द्वारा हुए शोध में भी यह माना गया कि कोरोनावायरस आंखों के आंसुओं द्वारा भी फैल रहा है. यह शोध बकायदा कोरोना वायरस के 38 रोगियों पर किया गया है और इसमें पाया गया है कि लगभग एक दर्जन संक्रमित व्यक्तियों की आंखें गुलाबी यानी पिंक कलर की हो गई हैं. 

(Photo: PTI)

  • 5/10

कोरोना वायरस के अन्य लक्षणों की बात करें तो,  

- सांस लेने में परेशानी महसूस होना  
- बुखार आना कोरोना के प्रमुख लक्षणों में से एक है 
- खांसी आना भी कोरोना के लक्षणों में से एक है 
- वायरस के लक्षणों में तेज सर्दी लगना और शरीर दर्द भी शामिल हैं.

  • 6/10

इन सबके अलावा अन्य कई प्रकार के लक्षण कोरोना वायरस के रोगियों में पाए जा रहे हैं. जिनमें  सूंघने और स्वाद की क्षमता खत्म होना, गले में खराश होना भी कोरोना के प्रमुख लक्षणों में माना गया है. और अब आंख का रंग गुलाबी हो जाना भी कोरोना के लक्षणों में शामिल है.

Advertisement
  • 7/10

भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूरे भारत में दोबारा लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

  • 8/10

अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है. लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर ही चिकित्सक इसके इलाज में दूसरी जरूरी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि कई देशों में इसकी वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है.

  • 9/10

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या 12700 हजार के पार हो चुकी है जबकि 420 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
  • 10/10

उधर पूरी दुनिया की बात करें तो जॉन हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक इस महामारी से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख के पार हो गई है, जबकि से 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement