उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 दिन पहले एक महिला में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला था और बुधवार को महिला के बेटे में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दूसरा केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. अधिकारी दूसरा केस सामने आने के बाद अपनी लापरवाही छिपाने में जुटे हुए हैं.
बेटे को शुरू से ही मां के साथ आइसोलेशन में रखा गया था. जनपद में कोरोना वायरस को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. जिले में पहला केस मिलने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही थी. परिणाम यह निकला कि दूसरा केस भी अमरिया से सामने आ गया. मां के साथ आइसोलेशन में रहने से बेटा भी संक्रमित हो गया. इसका खुलासा खुद मेडिकल रिपोर्ट में हुआ.
थाना अमरिया क्षेत्र की रहने वाली एक महिला कुछ दिन पहले सउदी अरब से वापस अपने घर आई थी. वह अमरिया ब्लॉक के 37 लोगों के साथ उमरा करने गई थी. वापस आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का परीक्षण किया था. महिला को संदिग्ध मानकर सैंपल भेजा गया तो कोरोना का संक्रमण पाया गया था. अब इसके बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
अधिकारी अब लापरवाही को छिपाने में जुटे हुए हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव लड़के को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. महिला के साथ उसका पति भी उमरा पर गया था. बाकी 35 लोग को क्वारनटीन किया जा चुका है. साथ ही महिला के पति की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
अब सारे बड़े अधिकारी अमरिया ब्लॉक में पहुंच गए हैं जहां महिला अपने घर जब वापस आई थी तो 12 घंटे वहीं रुकी थी और नमाज अदा की थी.