Advertisement

कोरोना

कोरोना से बीमार हॉस्पिटल में भर्ती ट्रंप बोले- अगले कुछ दिन 'असल परीक्षा' वाले

aajtak.in
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • 1/5

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन अगले कुछ दिन 'असल परीक्षा' वाले हैं. हॉस्पिटल में दूसरी रात बिताने से ठीक पहले ट्रंप ने एक वीडियो जारी करके अमेरिकी लोगों को संबोधित किया है. 

  • 2/5

इससे पहले शनिवार को ट्रंप के डॉक्टर ने बताया था कि ट्रंप की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन वे पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं हुए हैं. वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति भवन के चीफ ऑफ स्टाफ ने यह भी कहा था कि ट्रंप की स्थिति चिंताजनक है. ट्रंप को इलाज के दौरान एक खास तरह की एंटीबॉडी कॉकटेल दी गई जो अभी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.

  • 3/5

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के करीबियों ने बताया है कि राष्ट्रपति भवन के चीफ ऑफ स्टाफ के बयान से ट्रंप खुश नहीं हैं. दूसरी ओर, व्हाइट हाउस में काम करने वाले ट्रंप के कई सहयोगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना से पॉजिटिव हो चुकी हैं. 
 

Advertisement
  • 4/5

ट्रंप ने हॉस्पिटल में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कहा- 'मैं यहां आया, पहले अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, अब काफी बेहतर हूं.' उन्होंने कहा कि वह वापस चुनाव प्रचार शुरू करना चाहते हैं. 
 

  • 5/5

इससे पहले व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में काफी लोग शामिल हुए थे जिसकी अब जांच की जा रही है. संभव है कि इसी इवेंट की वजह से कई लोगों में कोरोना वायरस फैल गया.

Advertisement
Advertisement