ब्रिटेन की सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने चेतावनी दी है कि उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस वैक्सीन से भी खत्म नहीं होगा और फ्लू की तरह हर साल संक्रमण के मामले सामने आएंगे. वैज्ञानिक सर पैट्रिक वलांस ने ब्रिटेन के सासंदों की एक कमेटी को यह जानकारी दी है.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सर पैट्रिक वलांस ने कहा कि मंत्री और एक्सपर्ट्स को बड़े-बड़े दावे नहीं करने चाहिए और वैक्सीन से जुड़ी असल जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वसंत से पहले वैक्सीन आने की संभावना नहीं है.
इससे पहले ब्रिटेन के मशहूर प्रोफेसर क्रिस विट्टी ने भी कहा था कि कोरोना वायरस से लड़ाई लंबे वक्त तक चलेगी. वहीं, सर पैट्रिक वलांस ने यह भी कहा कि कोरोना के अलावा फ्लू महामारी ब्रिटेन के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर सर पैट्रिक वलांस ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसकी संभावना बहुत कम है कि ऐसी वैक्सीन मिलेगी जो कोरोना को पूरी तरह मिटाने में सफल हो जाएगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि वैक्सीन से कोरोना संक्रमण की संभावना कम होगी और लोग गंभीर बीमार कम पड़ेंगे.
वैज्ञानिक सर पैट्रिक वलांस ने यह भी कहा कि फ्लू, एचआईवी और मलेरिया के वायरस की तरह कोरोना महामारी भी एन्डेमिक में बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना इसलिए पूरी तरह खत्म नहीं होगा क्योंकि यह बहुत बड़े पैमाने पर पहले ही फैल चुका है.