दुनिया भर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने डॉक्टरों और शोधकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है. सूखी खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत यह कोरोना वायरस के आम लक्षण हैं. इन लक्षणों के अलावा डॉक्टर्स कोरोना वायरस से जुड़े अन्य दूसरे लक्षणों को भी ज्यादा से ज्यादा पहचानने की कोशिश कर रहे हैं.
कोरोना वायरस पर लगातार शोध किए जा रहे हैं फिर भी अभी इसके बारे में बहुत कुछ जानना बाकी है. संक्रमित होने के बाद कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं, कुछ लोगों में ये लक्षण देर से आते हैं जबकि संक्रमित होने के बावजूद कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं.
सूखी खांसी, बुखार, गले में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने के अलावा भी कोरोना वायरस के अन्य लक्षण भी हैं जिन पर लोगों का ध्यान कम जाता है. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में.
पाचन संबंधी समस्या
कोरोना वायरस में पाचन संबंधी समस्या भी एक आम लक्षण में शामिल हो गया है. संक्रमित मरीजों में डायरिया और मितली जैसी दिक्कत भी बढ़ती जा रही है लेकिन आम लक्षणों को लेकर अभी भी मिले-जुले शोध हैं. अमेरिका की न्यूज वेबसाइट Business Insider की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 10 में से एक मरीज को पाचन तंत्र संबंधी समस्या रहती है.
मितली आना
लैंसेट जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित सिर्फ 3 फीसदी लोगों को डायरिया की शिकायत थी. वहीं विश्व स्वास्थ संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में 5 फीसदी लोगों को मितली की समस्या थी. नई शोध के मुताबिक इन लक्षणों वाले आंकड़े अब बढ़ने लगे हैं और लोगों में सांस संबंधी दिक्कत के साथ-साथ पाचन की भी समस्या होने लगी है.
बेचैनी महसूस होना
अमेरिका के वॉशिंगटन नर्सिंग होम के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग एक तिहाई लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन आधे में लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं थे. जबकि कुछ मरीजों में बेचैनी और उठने-बैठने में तकलीफ जैसे असामान्य लक्षण थे.
अब तक की रिपोर्ट में कफ और बुखार के अलावा पाए गए ये लक्षण सबसे अलग थे. क्वारंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजें भी लोगों में तनाव बढ़ा रही हैं है इसलिए कई डॉक्टर्स लोगों से पैनिक होने से बचने की सलाह दे रहे हैं.
उठने में दिक्कत महसूस होना
सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention)के अनुसार, उठने में दिक्कत, अचेत अवस्था महसूस करने जैसे लक्षणों को भी गंभीरता से लेना चाहिए और अगर ये लक्षण सूखे होंठ, सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द के साथ दिख रहे हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
ठंड लगना या मांसपेशियों में दर्द
मांसपेशियों में दर्द या ठंड लगना भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं. WHO की रिपोर्ट के अनुसार, 11 फीसदी लोगों में ठंड लगने और 14 फीसदी लोगों में मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण महसूस हुए हैं. ये गंभीर लक्षण उभरने से पहले के संकेत हो सकते हैं.
अगर आपको कुछ भी ऐसा महसूस हो रहा है तो अभी से खुद को आइसोलेट कर लें. आराम करें और खूब सारा तरल पदार्थ लें. अपने डॉक्टर से संपर्क अपने लक्षणों के बारे में डॉक्टर को जानकारी दें.
सिरदर्द या चक्कर आना
सिरदर्द या चक्कर आना भी वायरल संक्रमण का संकेत हो सकता है. लैंसेट की एक स्टडी के अनुसार, COVID-19 के लगभग आठ फीसदी मरीजों को सिरदर्द की शिकायत थी. कुछ लोगों में चक्कर आने की भी शिकायत देखी गई.
अमेरिका के क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, बार-बार चक्कर आना या अचानक
चक्कर आना भी गंभीर लक्षण के संकेत हो सकते हैं. हालांकि कोई जरूरी नहीं है
कि ये COVID-19 के ही लक्षण हों.
बहती नाक
COVID-19 के कुछ मरीजों में बंद नाक या बहती नाक के भी लक्षण देखे गए हैं. हालांकि जरूरी नहीं है कि नाक बहने की समस्या कोरोनो वायरस का ही संकेत हो. आमतौर पर एलर्जी या ठंड लगने की वजह से भी नाक बहने लगती है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 के पांच फीसदी से भी कम मरीज इन लक्षणों का अनुभव करते हैं.
छींक आना और गले में खराश
कोरोना वायरस के कुछ मरीजों में छींक आना और गले में खराश होने जैसी समस्या देखी गई है. हालांकि छींक आने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप कोरोना वायरस से ही पीड़ित हों. एलर्जी या सर्दी लगने पर भी छींक आने और गले में खराश होने जैसी समस्या हो जाती है.