Advertisement

कोरोना

देश को कोरोना संकट में छोड़ थाईलैंड के राजा पहुंचे जर्मनी, भड़के लोग

aajtak.in
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • 1/9

दुनिया भर कोरोना वायरस की महामारी के बीच थाईलैंड में भी कोराना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन लोग अपने राजा के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 

  • 2/9

सोशल मीडिया पर राजशाही के खिलाफ लगातार हो रहीं पोस्ट के बीच सरकार के एक मंत्री ने चेतावनी भी जारी कर दी है कि एक अनुचित पोस्ट आपको जेल में डाल सकती है. थाईलैंड में राजशाही का अपमान करना अपराध है और ऐसा करने पर 15 साल की जेल तक हो सकती है.


  • 3/9

थाईलैंड में #WhyDoWeNeedaKing जैसे हैशटैग इस्तेमाल किए जा रहे हैं. जब विदेश में बसे एक थाई ऐक्टिविस्ट ने राजा महा वजीरालॉन्गकॉर्न के कोरोना संकट के बीच जर्मनी की यात्रा करने की जानकारी शेयर की तो ट्विटर पर ये हैशटैग ट्रेंड होने लगा.

Advertisement
  • 4/9

राजा वजीरालॉन्गकॉर्न की उम्र 67 वर्ष है, पिछले साल ही उनके सिर पर ताज पहनाया गया है. दरअसल, थाईलैंड के राजा का जर्मनी में भी घर है. वह अपना ज्यादातर वक्त थाईलैंड से बाहर ही बिताते हैं.

  • 5/9

नैशनल हेल्थ अथॉरिटीज के मुताबिक, थाईलैंड में कोरोना वायरस के 721 पुष्ट मामले हैं जो मलेशिया के बाद दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा हैं. थाईलैंड में कोरोना वायरस से एक मौत हो चुकी है.

  • 6/9

राजशाही के खिलाफ सवाल खड़े करने वाले हैशटैग का पिछले 24 घंटे में 12 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा चुका है. हालांकि, थाईलैंड के रॉयल पैलेस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement
  • 7/9

डिजिटल इकोनॉमी ऐंड सोसायटी मिनिस्टर पुट्टीपोंग पुनाकांता ने सभी नागरिकों को ऑनलाइन कंटेंट को लेकर चेतावनी दी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी चेतावनी राजशाही की आलोचना को लेकर है तो उन्होंने जवाब दिया, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, ये सबके लिए एक रिमाइंडर है. हम हर पोस्ट पर नियमित तौर पर निगरानी करते हैं. हम आत्म अभिव्यक्ति का सम्मान करते हैं लेकिन अगर इससे नुकसान होता है तो फिर हम कानून का इस्तेमाल करेंगे.

  • 8/9

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कई कदम उठाए जा रहे हैं. देश के बाहर से आने वाले किसी भी यात्री को एंट्री के लिए खास ट्रैवल डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी.

  • 9/9

थाईलैंड की राजधानी में सभी मॉल्स 22 दिनों के लिए बंद रहेंगे. शहर के सारे बार भी इस दौरान बंद रखे जाएंगे. थाईलैंड के कई प्रांतों में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement