चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है. जिस डॉक्टर ने चीन में कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले चेतावनी दी थी, उनकी तो मृत्यु हो गई थी. लेकिन हाल ही में उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है.
दरअसल, कोरोना को लेकर चेतावनी देने के बाद डॉक्टर ली वेनलियांग खुद भी
संक्रमित हो गए थे और फरवरी में उनकी मृत्यु हो गई थी. ली वेनलियांग की
पत्नी फू झुएजी ने चीनी सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए
उसे ली की ओर से आखिरी गिफ्ट कहा है.
डॉक्टर ली को चीन के एक ऐसे
व्हिसलब्लोअर के तौर पर माना जाता है, जिन्होंने कोरोना को लेकर कई तरह से
सरकार को आगाह किया था. लेकिन चीन सरकार की तरफ से उन्हें धमकाया गया था.
डॉक्टर ली वेनलियांग की मौत कोरोना वायरस से ही हुई थी.
पुलिस ने
डॉक्टर ली पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया था. लेकिन बाद में प्रशासन ने
माफी भी मांगी. लोगों का गुस्सा बढ़ने पर सरकार ने डॉक्टर को मरने के बाद
सम्मान देने का फैसला भी किया था.
इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह
से डॉक्टर ली वेनलियांग की मौत के बाद चीन के लोगों में सरकार के खिलाफ
गुस्सा और प्रदर्शन की स्थिति पैदा हो गई थी. मार्च के महीने में चीनी
सरकार ने ली की मौत के लिए माफी भी मांगी थी.