Advertisement

कोरोना

कोरोना का कहर, भारतीय मूल के शेफ कारडोज की मौत, दुनिया भर में था नाम

aajtak.in
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • 1/8

बॉम्बे कैंटीन और ओ-पेद्रो के ऑनर विश्व प्रसिद्ध शेफ फ्लॉयड कारडोज का बुधवार को कोरोना वायरस के कारण न्यू जर्सी में निधन हो गया. वे 59 साल के थे. गोवा के रहने वाले शेफ फ्लॉयड पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.

  • 2/8

दरअसल, उनकी कंपनी ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी शेयर की है. उनके निधन पर कई हस्तियों ने शोक प्रकट किया है. पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है. 


  • 3/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक कारडोज 7 मार्च तक मुंबई में थे. वे बॉम्बे कैंटीन की 5वीं सालगिरह मनाने के लिए आए थे. वे 8 मार्च को न्यूयॉर्क वापस लौट गये. शेफ रणवीर बरार और वीर सांघवी जैसे हस्तियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
  • 4/8

पिछले हफ्ते कारडोज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए अपना दर्द साझा किया था. उन्होंने कैप्शन के साथ एक अस्पताल में अपनी तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था कि मैं बुखार महसूस कर रहा था और इसलिए एहतियात के तौर पर मुझे न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं फ्रैंकफर्ट होते हुए 8 मार्च को न्यूयॉर्क वापस आया हूं. 


  • 5/8

जानकारी के मुताबिक 19 मार्च उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. पिछले दिनों बॉम्बे कैंटीन की पांचवीं वर्षगांठ समारोह के लिए मुंबई में थे. यह 1 मार्च को आयोजित किया गया था. लोअर पारेल में स्थित रेस्तरां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था.

  • 6/8

अफसोस की बात है कि कारडोज उस शहर में थे जहां कोरोना वायरस ने भीषण तबाही मचा रखी है. जिसमें न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक राज्य में 25,665 मामलों में कम से कम 157 मौतें हुईं हैं.

Advertisement
  • 7/8

कारडोज न्यूयॉर्क में भोजनालयों, द ब्रेड बार और नॉर्थ एंड ग्रिल के शेफ थे. मुंबई में उनकी तीसरी स्थापना, बॉम्बे स्वीट शॉप है जो इसी महीने की शुरुआत में ही लॉन्च हुई है. कारडोज ने टॉप शेफ मास्टर्स का सीजन जीतने पर सुर्खियां बटोरी थीं. 

इसमें उन्होंने चिकन स्टॉक, जंगली मशरूम और कोकम के साथ खाना बनाकर एक आविष्कारशील स्पिन दिया था.

  • 8/8

हाल ही में एक इंटरव्यू में कारडोज ने बताया था कि गोवा में वह कैसे खुश महसूस करते हैं 

(All Photos: Insta/Twitter- @floydcardoz)

Advertisement
Advertisement