Advertisement

कोरोना

कोरोना: छुट्टी से लौटी डॉक्टर ने छिपाई डिटेल, सैकड़ों हो सकते हैं संक्रमित

aajtak.in
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला डॉक्टर ने अपनी हॉलिडे ट्रिप की जानकारी छिपाई और करीब 1200 लोगों को खतरे में डाल दिया. अब इस महिला डॉक्टर को जेल की सजा सुनाई जा सकती है. वह छुट्टी मनाने के लिए स्पेन के मैड्रिड गई हुई थीं.

प्रतीकात्मक फोटोज

  • 2/5

करीब 1200 लोगों को खतरे में डालने वाली महिला डॉक्टर इरिना सन्निकोवा रूस की रहने वाली हैं. छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट नहीं किया था.

  • 3/5

रूस में इरिना के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो सकती है. जानकारी छिपाने के लिए उन्हें 5 साल तक की जेल की सजा दी जा सकती है. छुट्टी से लौटने के बाद इरिना ने अन्य डॉक्टरों के साथ मीटिंग की और कई कांफ्रेंस में भी हिस्सा लिया. इरिना को मीडिया में super-spreader (तेजी से प्रसार करने वाला) भी कहा जा रहा है.

Advertisement
  • 4/5

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इरिना की वजह से कम से कम 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कई सौ लोगों के संक्रमित होने का खतरा है. संदिग्ध लोगों की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.

  • 5/5

इरिना रूस के स्टावरोपोल में चीफ इन्फेक्शन्स डॉक्टर के रूप में तैनात थीं. बीते हफ्ते ही वह बीमार पड़ गई थीं जिसके बाद जांच की गई और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Advertisement
Advertisement