रेनकोट समझकर एक आदमी ने नागपुर के एक अस्पताल से पीपीई किट चुरा लिए. उसका उपयोग भी किया. इसके बाद उसे कोविड-19 का संक्रमण हो गया. चोरी करने वाला शख्स शराब के नशे में था इसलिए उसे यह समझ नहीं आया कि ये पीपीई किट है न कि रेनकोट. (फोटोः गेटी)
इंडियाटाइम्स वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार ये घटना है नागपुर के मेयो अस्पताल की. जहां से एक शराबी व्यक्ति ने फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर की पीपीई किट रेनकोट समझ कर चुरा ली. (फोटोः गेटी)
चोरी करने वाला शख्स सब्जी बेचता है. एक दिन वह नाले में गिर पड़ा. जिसकी वजह से उसे चोट आई. उसे नागपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. (फोटोः गेटी)
प्राथमिक उपचार के बाद जब वह घर लौटा तो उसके हाथ में एक पीपीई किट थी. उसने अपने दोस्तों को बताया कि यह रेनकोट है जो उसने 1000 रुपए में खरीदा है. (फोटोः गेटी)
लेकिन लोगों को शक हो गया कि यह रेनकोट नहीं है. यह पीपीई किट है. इसके बाद यह सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने सब्जी विक्रेता चोर से पीपीई किट लेकर जला दी. (फोटोः गेटी)
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चोर की कोविड जांच की. जिसमें रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद अब विभाग उन सभी जगहों पर जा कर जांच करने की तैयारी में जहां भी यह सब्जी वाला घूमा है. (फोटोः गेटी)
इस चोरी के बाद नागपुर के सभी अस्पतालों को सूचित किया गया है कि कोई भी अपने किट्स को इस तरह से न रखें कि चोरी हो जाए. क्योंकि उपयोग किए गए किट से कोरोना होने की आशंका बनी रहती है. (फोटोः गेटी)