Advertisement

कोरोना

हिम्मत को सलाम, 101 साल की उम्र में जीती कोरोना से जंग

aajtak.in
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • 1/6

कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया में मौत का दूसरा नाम बन चुका है. इस वायरस को लेकर लोगों के मन में इस कदर खौफ बैठ गया है कि साधारण सर्दी-खांसी होने पर भी उन्हें लगने लगता है कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस तो नहीं हो गया और उनकी जान बचेगी या नहीं. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

  • 2/6

कोरोना वायरस की वजह से 44 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन नीदरलैंड में 101 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है और अब उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. अब यह महिला कोरोना वायरस से लड़ रहे मरीजों के लिए एक उम्मीद की किरण की तरह है.

  • 3/6

रिपोर्ट के मुताबिक एक 101 साल की डच महिला नीदरलैंड में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वो इससे लड़कर अब उबर चुकी हैं और उन्हें अस्पातल से छुट्टी भी दे दी गई है.

Advertisement
  • 4/6

हालांकि, महिला का नाम जारी नहीं किया गया है लेकिन उन्हें करीब डेढ़ सप्ताह पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद रोटरडम के पास आईजेसेलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब वृद्ध महिला का टेस्ट किया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.

  • 5/6

इसके बाद महिला को आइसोलेशन में रखा गया था लेकिन पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से जाने की इजाजत दे दी गई है. इस मामले को लेकर अस्पताल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि इलाज के बाद स्वतंत्र रूप से 100 साल से ज्यादा जीने वाली महिला अपने घर लौटने से पहले एक नर्सिंग होम में आराम करेंगी.

  • 6/6

वहीं इस कोरोना मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर सुनील रामलाल ने कहा, "वह एक मजबूत महिला हैं, और उन्हें चिकित्सकीय सलाह का पालन करना बहुत अच्छा लगता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement