अमेरिका में पहली बार ऊदबिलावों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इससे पहले यूरोपीय देशों में ऊदबिलावों में संक्रमण का मामला सामने आया है. ऊदबिलावों में कोरोना संक्रमण ऊटाह के दो बड़े फार्म्स में मिले हैं. अमेरिकी कृषि विभाग ने दोनों फार्म्स को बंद कर दिया है. क्योंकि यहां बहुत तेजी से ऊदबिलावों की मौत हो रही थी.
उटाह के इन फार्म्स में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण है. संक्रमित इंसान से जानवरों में तो कोरोना फैलने के केस सामने आए हैं. लेकिन, ऊदबिलाव से इंसान को कोरोना संक्रमण हो, इसका कोई केस सामने नहीं आया है. (फोटोः AFP)
चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क की खबर के मुताबिक उटाह प्रांत के जानवरों के डॉ. डीन टेलर ने कहा दोनों फार्म्स क्वारनटाइन कर दिए गए हैं. उटाह प्रांत अमेरिका का सबसे बड़ा ऊदबिलाव ब्रीडर है. इसलिए इन जीवों को बचाना बेहद जरूरी है. (फोटोः AFP)
वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना वायरस पहले चमगादड़ों से इंसानों में आया. फिर उसने कुत्ते और बिल्लियों को संक्रमित किया. नीदरलैंड्स, डेनमार्क, स्पेन में ऊदबिलावों को कोरोना संक्रमण हुआ है. लेकिन समझ ये नहीं आ रहा कि अमेरिका में कैसे ये जीव संक्रमित हुए. (फोटोः AFP)
नीदरलैंड्स में 10 लाख से ज्यादा ऊदबिलावों को मार दिया गया था, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा न फैले. हालांकि, अभी तक उटाह में ऊदबिलावों को मारने का कोई प्लान नहीं बनाया गया है. (फोटोः AFP)
आपको बता दें नीदरलैंड्स, चीन, डेनमार्क, पोलैंड जैसे देशों में ऊदबिलावों के फर और खाल का उपयोग किया जाता है. फैशन इंडस्ट्री में इन ऊदबिलावों के फर और खाल का बहुत ज्यादा उपयोग होता है. (फोटोः AFP)
नीदरलैंड्स में तो ऊदबिलावों को मारने के लिए गैस का उपयोग किया गया था. इसके बाद इनके शवों को डिस्पोजल प्लांट में ले जाकर खत्म कर दिया गया. फिर फार्म्स और डिस्पोजल प्लांट को सैनिटाइज किया गया था. (फोटोः AFP)