देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान बैंकिंग सुविधाओं को लेकर कई तरह के बदलाव हुए हैं. देश के सरकारी और निजी, दोनों ही बैंकों ने ग्राहकों को कई नए फीचर्स या सुविधाएं दी हैं.
वहीं सेविंग्स पर ब्याज दर में कटौती कर ग्राहकों की बचत पर कैंची भी चलाई
है. आज हम आपको आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से किए गए
ताजा बदलाव के बारे में बता रहे हैं.
बैंक की वॉइस असिस्टेंटस बेस्ड सर्विस 24 घंटे, सातों दिन उपलब्ध रहेगी. इस
सुविधा के लिए ग्राहकों को Alexa/Google Assistant डाउनलोड कर अपने ICICI
बैंक अकाउंट से सुरक्षित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रॉसेस के जरिए लिंक करना
होगा.
इसके बाद ग्राहक Alexa/Google Assistant को किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए बोल सकते हैं, जैसे बैलेंस चेक, क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट या ड्यू अमाउंट, आखिरी 5 ट्रांजेक्शन आदि.
सिर्फ 20 दिन में दूसरी कटौती के बाद बचत खातों में एक लाख रुपये से अधिक
रकम होने पर 4.5 प्रतिशत और एक लाख रुपये तक राशि होने पर 3.75 प्रतिशत
मिलेगा. हालांकि, यह दर अभी भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के मुकाबले एक
प्रतिशत अधिक है.