Advertisement

कोरोना

सरकार की इस योजना में मिलेगा 10 हजार तक लोन, 50 लाख लोगों को फायदा

aajtak.in
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • 1/7

हाल ही में मोदी सरकार ने आत्म निर्भर अभियान के तहत एक योजना लॉन्‍च की है. इस योजना का नाम ''पीएम स्व-निधि'' है. इस योजना में 10 हजार रुपये तक का लोन मिलेगा. वहीं, इसका फायदा 50 लाख से अधिक लोगों को मिलने की उम्‍मीद है. आइए इस योजना के बारे में विस्‍तार से जानते हैं..

  • 2/7

दरअसल,  ''पीएम स्व-निधि'' योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है. स्‍ट्रीट वेंडर्स में अलग-अलग क्षेत्रों के वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि शामिल हैं. इस वर्ग के लोगों को 10 हजार रुपये तक का लोन मिलेगा.

  • 3/7

इस राशि को स्ट्रीट वेंडर्स एक साल के भीतर किस्त में लौटा सकते हैं. इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी.

Advertisement
  • 4/7

सरकार ये ब्‍याज सब्‍सिडी स्‍ट्रीट वेंडर्स के अकाउंट में ट्रांसफर करेगी. सबसे अहम बात ये है कि इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है.

  • 5/7

इस लोन के प्रभावी वितरण और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वेब पोर्टल/मोबाइल ऐप के साथ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है.

  • 6/7

सरकार ने स्‍ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होगी. यह आसान शर्तों के साथ मिल जाएगा.

Advertisement
  • 7/7

भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले लोगों के लिए इस तरह की योजना आई है. सरकार का दावा है कि यह योजना सड़क पर माल बेचने वालों को मासिक नकद वापसी के जरिये डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करेगी.

Advertisement
Advertisement