Advertisement

कोरोना

हॉस्प‍िटल में 48 घंटों से नहीं पीने का पानी, बाथरूम की टोटी से पीने को मजबूर मरीज

शरद मलिक
  • शामली ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
 

  • 2/5

वायरल वीडियो जनपद शामली के कोविड-19 L2 हॉस्पिटल का है, जहां पर पिछले 48 घंटों से पीने का पानी नहीं होने के कारण लोग बाथरूम की टोटी से पानी लेकर पीने को मजबूर हैं.

  • 3/5

वायरल वीडियो में साफ दिखाया गया है कि वहां पर कोरोना से पीड़ित लोग बाथरूम के नल से पानी ले रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

जबकि हॉस्पिटल में लगा आरओ सिस्टम पूरी तरीके से बंद पड़ा है और उससे न गर्म और न ही ठंडा पानी निकल रहा है. शामली के कोविड-19 हॉस्पिटल की इस हालत को वहां पर मौजूद किसी कोरोना पेशेंट ने अपने में कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया.

  • 5/5

शामली के डीएम जसजीत कौर ने माना क‍ि कोविड-19 हॉस्पिटल में सभी आरओ मशीनों की वॉल फंक्शन हो गई थी इसीलिए जो मरीज टॉयलेट से पानी पी रहे थे, वह मशीन खराब होने की वजह से हुई थी. टेक्निकल टीम को बुलवाकर मशीनें चेक की गई हैं. जल्द ही मशीनों की व्यवस्था सही हो जाएगी. कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्टाफ बढ़ाने के भी तुरंत आदेश कर दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement