Advertisement

कोरोना

आ गया सिर्फ नाक वाला Corona मास्क, इसे पहन कर आप खा-पी भी सकते हैं

aajtak.in
  • मेक्सिको सिटी,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • 1/9

कोरोनावायरस से लोग बीमार तो हुए लेकिन एक बड़ी दिक्कत थी मास्क. मास्क की वजह से शुरुआत में लोगों को काफी दिक्कतें आईं. कान में दर्द, नाक पर निशान जैसी परेशानियां. खाने-पीने के लिए मास्क उतारना पड़ता था. लेकिन अब मेक्सिको के शोधकर्ताआों ने ऐसा मास्क बनाया है जिससे खाने-पीने में दिक्कत नहीं होगी. साथ ही ये कोरोना से आपको थोड़ा बचाएगा भी. इस मास्क को नाम दिया गया है सिर्फ नाक वाला मास्क (Nose Only Mask) या खाने वाला मास्क (Eating Mask). आइए जानते हैं इस मास्क के बारे में...(फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/9

मेक्सिको के शोधकर्ताओं ने सहूलियत वाला मास्क बनाया है. इससे आपकी नाक पूरी तरह से कवर रहती है. हालांकि ये थोड़ा संदिग्ध लगता है कि इससे आप कोरोनावायरस संक्रमण से कितने बचे रहेंगे. क्योंकि आपका मुंह खुला रहेगा. इससे फायदा इतना है कि खाते-पीते समय आपको मास्क उतारने की जरूरत नहीं है. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आप इसके ऊपर एक  सामान्य मास्क लगा सकते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/9

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला और पुरुष ये मास्क लगाकर खा-पी रहे हैं. ये दोनों पहले सामान्य मास्क उतारते हैं. जिसके नीचे सिर्फ नाक वाला मास्क (Nose Only Mask) लगा हुआ है. इसके बाद ये लोग इस मास्क को बिना उतारे खाना-पीना शुरु कर देते हैं. उनके टेबल पर प्लास्टिक के कुछ लिफाफे दिखते हैं, जिसमें Nose Only Mask दिखाई दे रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/9

कोरोनावायरस एक रेस्पिरेटरी बीमारी है. यानी सांस संबंधी बीमारी है. इसका वायरस हवा में तैर रही तरल बूंदों के जरिए आपके नाक से होते हुए फेफड़ों तक पहुंच जाता है. अगर कोई संक्रमित व्यक्ति खुली हवा में खास दे, छींक दे या खुली नाक से सांस ले तो वो कई लोगों को संक्रमित कर सकता है. इसलिए सभी लोगों के लिए मास्क लगाना जरूरी है. लेकिन मास्क की वजह से कई लोगों को दिक्कत भी होती है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/9

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक वो कोशिकाएं (Cells) जो इंसानों को सूंघने की क्षमता प्रदान करती हैं, वो भी कोरोनावायरस संक्रमण का माध्यम बन सकती हैं. इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है नाक का ढके रहना. ताकि अगर जाने-अनजाने में किसी कोरोना संक्रमित से मिले तो आप मास्क न लगाने की लापरवाही से बच सकें. बीमार न हो. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/9

इस मास्क को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे जोकर की लाल रंग की नाक कह रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये कोई नया इनोवेशन नहीं है. इसे जोकर बरसों से पहनते आ रहे हैं. वहीं, किसी ने कहा कि ये जरूर थोड़ा सा विचित्र दिख रहा है लेकिन सालभर पहले सामान्य मास्क भी सबके चेहरे पर अजीब दिखता था. इसकी भी आदत पड़ जाएगी. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/9

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने निर्देश जारी किया है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए नाक, मुंह और ठुड्डी तक ढकने वाला मास्क लगाएं. वहीं, अमेरिका के CDC ने कहा है कि कई लेयर वाला मास्क आपको कोरोनावायरस से बचा सकता है. साथ ही संक्रमण की दर को कम कर सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/9

CDC के मुताबिक अमेरिका में करीब 3 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा 5.44 लाख लोगों की जान जा चुकी है. इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद दुनिया भर में लोग मास्क लगाने का विरोध भी करते आए हैं. कुछ लोगों ने तो मास्क लगाया ही नहीं. मास्क लगाने के मुद्दे का राजनीतिकरण किया गया. इसमें सबसे आगे थे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 9/9

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आते ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया. बाइडेन ने कहा कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं. भारत समेत कई देशों में तो मास्क न लगाने पर जुर्माने तक के नियम बनाए गए हैं. राजधानी दिल्ली में तो न जाने कितने लोगों ने मास्क न लगाने पर जुर्माना दिया है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement