कोरोना का कहर देशभर में चरम पर है. चारों ओर ऑक्सीजन की समस्या के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित जिला चिकित्सालय में एक नया जुगाड़ सामने आया है. यहां चिकित्सकों और टेक्नीशियन ने एक सिलिंडर से 6 मरीजों को ऑक्सीजन देने का जुगाड़ बनाया है.
File Photo: PTI
दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन और स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं, वर्तमान में सभी गंभीर कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन मिल सके, इसके लिए चिकित्सकों ने ऐसी व्यवस्था बनाई जिससे एक साथ कई मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से मिल सके.
File Photo: PTI
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने उचित व्यवस्था बनाकर एक सिलेंडर से छह मरीजों को पाइपलाइन की तर्ज पर ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अचानक से ऑक्सीजन की मांग बढ़ जाने की वजह से विभाग पर काफी दबाव बढ़ गया है. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाले उपकरण की भी कमी बाजार में है.
File Photo: PTI
इसी को देखते हुए उन्होंने एक पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाने की सोची और इसके लिए उन्होंने कर्मचारी अनिल की मदद ली. इससे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और सहेडी स्थित शम्मे गौसिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन देना भी शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने प्लास्टिक की पाइप, पाइप कनेक्शन में लगने वाला टी, जॉइंटर और टोटी लगाया और इसे एक सेट बनाने में करीब 1600 से 2000 रुपये का खर्च आ रहा है. लेकिन बात खर्चे की नहीं है, बात हालात से कैसे कम संसाधन में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाए यह जरूरी है.
इसी सोच से यह व्यवस्था बनाई गई और अब कम सिलेंडर होने पर भी हम अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था हो जाने के बाद इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने वाले मरीज ऑक्सीजन की कमी से बच सकेंगे, क्योंकि एक या दो सिलेंडर से इमरजेंसी को आसानी से संभाली जा सकती है. बाकी अन्य ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल हम अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए आसानी से कर उनकी जान बचा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना का प्रचंड रूप नियंत्रण में आने की बजाय हर रोज और अधिक विकराल होता जा रहा है. कोरोना हर रोज, अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बीते चौबीस घंटे में देश में चार लाख से भी ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं.
File Photo: PTI
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,01,993 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो अपने आप में बेहद डरावने हैं, इसके अलावा बीते चौबीस घंटे में 3523 लोगों की कोरोना के कारण जान भी चली गई. इससे पहले एक दिन की बात करें तो एक दिन पहले देश में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए थे, जबकि 3,498 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई थी.
File Photo: PTI